Air Force X-Y Group Salary, Syllabus, Modal Paper, Recruitment 2021

Air Force X-Y Group Salary, Syllabus, Recruitment 2021

हेलो दोस्तों  आज मैं इस लेखन द्वारा आपको इंडियन एयरफोर्स X-Y Group के बारे में पूरी जानकारी दूंगा, इसमें हम बात करेंगे की एयर फोर्स की  सिलेक्शन प्रोसेसिंग, सैलरी और  परीक्षा के बारे में और Syllabus आदि।



एयरफोर्स की परीक्षा देने के लिए योग्यता और सर्टिफ़िकेट क्या-क्या होने चाहिए

  • एयर फोर्स एक्स वाई ग्रुप की परीक्षा में बैठने के लिए आपकी पीसीएम होना जरूरी है, यानी फिजिक्स केमिस्ट्री  मैथमेटिक्स और इंग्लिश में 50% से ऊपर होनी चाहिए।
  • हाई स्कूल मार्कशीट
  • इंटरमीडिएट मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र केवल ओबीसी, एससी, एसटी आदि।

एयर फोर्स एक्स-वाई ग्रुप सिलेक्शन प्रोसेसिंग Exam से Medical तक    

    जैसा कि आप भी जानते हैं कि एयरफोर्स में सबसे पहले एक ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है, फिर उसके बाद एक ऑनलाइन एग्जाम होता है ऑनलाइन एग्जाम होने के  लगभग 1 महीने के अंदर उसका रिजल्ट आता है, रिजल्ट में शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट का  फेस-  दो के लिए एडमिट कार्ड आता है, फिर जिन लोगों का फेस सेकंड यानी कि पीएफटी के लिए एडमिट कार्ड आया होता है उन्हें एक डेट मिलती है, पीएफटी के लिए जो कि उस एडमिट कार्ड में दी गई होती है पीएफटी में सुबह  5:00 बजे रिर्पोटिंग टाइम होता है

     उसमें सबसे पहले रनिंग होती है फिर पुश अप एंड बाकी सब फिजिकल फिटनेस होती है फिर एसआरटी डीएफटी जीडी आदि होते हैं, इसमें जो  छात्र  फेस-2  को क्वालीफाई कर जाते हैं फिर उनका मेडिकल होता है, फिर उनको एक मेडिकल डेट मिलती है उनको उस मेडिकल डेट पर जाना होता है फिर उसके बाद एक चैनल मेरिट लिस्ट आती है जिससे इनरोलमेंट लिस्ट भी कहा जाता है।



एयरफोर्स एक्स वाई ग्रुप सिलेबस और मॉडल पेपर

हम एयरपोर्ट के सिलेबस को दो भागों में बांट सकते हैं एक तो हो गया  एयरफोर्स एक्स एंड एयरफोर्स वाई ग्रुप 

इसमें एयरफोर्स एक्स ग्रुप में  सब्जेक्ट इंग्लिश मैथमेटिक्स फिजिक्स आदि आते हैं,  और एयरफोर्स वाई ग्रुप में टेबल इंग्लिश एंड रागा यानी कि रिजनिंग आती है।

Click Here Syllabus & Modal Paper इस लिंक पर क्लिक करके इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इंग्लिश मैथमेटिक्स फिजिक्स एंड रीजनिंग का सिलेबस और सैंपल पेपर ( मॉडल पेपर)  भी देख सकते हैं।

 एयरफोर्स एक्स एंड वाय ग्रुप सैलरी

 एयरफोर्स एक्स एंड वाई ग्रुप में सैलरी को हम दो भागों में बांट सकते हैं एयर फोर्स एक्स एंड एयरफोर्स वाई ग्रुप एयरफोर्स एक्स ग्रुप की सैलरी लगभग 35000  रुपए होती है, और एयरफोर्स वाई ग्रुप की सैलरी लगभग 30,000  रुपए होती है  और इसमें ट्रेनिंग के दौरान  हर महीने ₹10000 मिलते हैं।


 एयर फोर्स एक्स वाई ग्रुप का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें।

  आपको सबसे पहले इसका नोटिफिकेशन पढ़ लेना है नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद आपको दिए गए लिंक पर क्लिक  करने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है,  फिर भी गई इंफॉर्मेशन आपको बिल्कुल सही सही अपने 10th की मार्कशीट के  अनुसार भरनी है फिर दिए गए पासवर्ड से लॉगिन करना है, लॉग इन करने के बाद अपनी 10th की मार्कशीट और 12th की मार्कशीट को स्कैन करके  50 केवी के अंदर रखना है और जहां पर इसका अपलोड करने का ऑप्शन है, वहां पर इसे अपलोड कर देना है  ऐसे ही दी गई जानकारी को आप स्टेप बाय स्टेप फिल अप करना है फिर लास्ट में  आपको ऑनलाइन पेमेंट यानी कि ढाई सौ रुपए पे करने हैं।



5 thoughts on “Air Force X-Y Group Salary, Syllabus, Recruitment 2021

  1. Pingback: bonanza178
  2. Pingback: Digi Tobi
  3. Pingback: sexo málaga

Comments are closed.